
Sanoj Mishra Net Worth: भारतीय फिल्मो के डायरेक्टर और लेखक मनोज मिश्रा के नेटवर्थ मीडिया में उपलब्ध जानकारी के आधार पे पता लगाया जा सकता है की उनकी कुल सम्पति तक़रीबन 149 करोड़ रूपए बताई जा रही है, जो उन्होंने फिल्मी करियर के द्वारा कमाए है| मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सनोज मिश्रा पे रेप का आरोप है, जिसके कारण ये चर्चा में बने हुए है |
Table of Contents
फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा यौन सोसण के आरोप में हुए गिरफ्तार
सनोज मिश्रा: महा कुम्भमें वायरल गर्ल मोनालिशा को आप सभी जानते ही होंगे, मोनालिशा को काम देने वाले डाइरेक्टर वर्तमान में विवादों से घिरे हुए है, मीडिया रिपोट की माने तो यौन सोसण आरोप में गिरफ्तार हो गए है| बताया जा रहा है इनपे 2024 से ही केस चल रहा है, मामला यह है की हीरोइन बनने की तमन्ना लेकर आई लड़की से रिसॉर्ट-होटलों में बनाए संबंध, लिव-इन रिलेशन में रहना पड़ा, और न चाहते हुए भी 3 बार अबॉर्शन का सिक्कर होना पड़ा था पीड़ित ने बताया उनकी मुलाकात इंस्टाग्राम पे 2020 में हुआ था, उस टाइम वे झांसी में रहती थी, सनोज के धमकी के कारण उनको रिसोर्ट जाना पड़ा था|
Sanoj Mishra कौन है?

Sanoj Mishra Biography: सनोज मिश्रा का जन्म 11 अगस्त 1977 को उत्तर प्रदेश में हुआ था, ये बॉलीवुड फिल्म के राइटर और लेखक है, जो हिंदी फिल्मे जैसे रॉक बैंड पार्टी, काशी तो कश्मीर जैसी लोकप्रिय फिल्मों में काम के लिए जाने जाते है, ये अपनी सनातक की पढाई लखनऊ के शिया पीजी कॉलेज से समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री प्राप्त की है | उत्तर प्रदेश के रहने वाले सनोज मिश्रा फिल्मो में सपनी किस्मत चमकाने 2014 में मुंबई आये तो अपने करियर की शुरुआत सेट पर स्पॉट बॉय का काम भी करना पड़ा था |
Sanoj Mishra Net Worth
Sanoj Mishra Net Worth की बात करे तो मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की इनकी कुल सम्पति तक़रीबन 149 करोड़ रूपए से ज्यादा बताई जा रही है, जो इन्होने बॉलीवुड में फिल्म डायरेक्ट और मूवी स्क्रिप्ट लिख कर कमाया है, ये करोडो के मालिक होने के साथ इनकी फैन फोल्लोविंग भी काफी अच्छी है, इंस्टाग्राम पे 33.3k से ज्यादा फोल्लोवेर्स है |
इसे भी पढ़े: Swati Sachdeva Net Worth, Age, Biography से सम्बंधित पूरी जानकारी यहाँ देखे |
Kangna Sharma Net Worth 12 करोड़ यहाँ से देखे पूरी जानकारी