Cochin Shipyard Share Price Target: क्या आप भी इन्वेस्टमेंट करें की सोच रहे है, या पहल से भी करते है तो आपको Cochin Shipyard के बारे में पता होना चाहिए, आने वाले पांच वर्षो में इसकी किम्मत में कितनी बढ़ोतरी होने वाली है, यह ब्लॉग आपको 2024 से लेकर 2030 तक Cochin Shipyard Share Price Target की विशेष जानकारी देगा। साथी ही साथ ही ये पिछले वर्ष कितनी कमाई की है ये सभी जानकारी डिटेल्स में जाने के लिए लास्ट तक जरूर पढ़े |
Table of Contents
Cochin Shipyard Company क्या करती है?
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) भारत की सरकार के स्वामित्व वाली एक प्रमुख जहाज निर्माण और मरम्मत कंपनी है। इसकी स्थापना 1972 में हुई थी। CSL भारत के सबसे बड़े जहाज निर्माण और रखरखाव यार्ड्स में से एक है, जो भारतीय नौसेना, तट रक्षक बल और विभिन्न वाणिज्यिक संस्थाओं को सेवाएं प्रदान करता है।
नोट:- यह लेख पिछले कुछ वर्षो की ग्रोथ के आधार पे खुद के द्वारा अनुमान लगाई गई किम्मत है, और यह सिर्फ एजुकेशन के उदेश्ये से लिखी गई है, अगर आप निवेश करना के सिच रहे है तो आपको एक्सपर्ट्स की सलाह लेनी चहिये| शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है, आप इन्वेस्ट करते है तो आपक खुद के जिमेवार है|