Who Is Ranya Rao’s Father: Ips ऑफिसर की बेटी सोना तस्करी में हुई गिरफ्तार

Spread the love

Who Is Ranya Rao’s Father: कन्नड़ और तमिल फिल्मो में काम करने वाली अभिनेत्री Ranya Rao’s, दुबई और भारत के बीच चल रहे एक बड़े सोने की तस्करी सोना में गिरफ्तार हो गई है|Ranya Rao’s, कर्नाटक के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं|

आइये जाने क्या है पूरी बात ?

Who Is Ranya Rao’s Father: Ips ऑफिसर की बेटी सोना तस्करी में हुई गिरफ्तार

आईपीएस अधिकारी के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी और कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बेंगलुरु हवाई अड्डे पर 14.8 किलोग्राम सोना रखने के बाद गिरफ्तार किया।

बात यह की कुछ टाइम से चल रहे दुबई और भारत के बीच एक बड़े तस्करी नेटवर्क ग्रुप का पड़ताल चल रही थी , मिडिया रिपोर्ट की माने तो Ranya Rao’s दुबई से इंडिया 15 दिनों में 9 बार ट्रेवलिंग करने की वजह से डीआरआई की नजरउनपर पड़ी, सक के आधार पे उनको बेंगलुरु हवाई अड्डे छान बिन की गई तो उनके पास से 14.8 किलोग्राम सोनाबरामत किया गया , वे अपने कपड़ो में सोने को छुपाकर दुबई ले जाती थी | वर्तमान में उनको पुलिस हिरासत में ले लिया गया है |

इसे भी पढ़े : तारक मेहता का उल्टा चश्मा वाली Deepti Sadhwani Biography

Ranya Rao’s Biography

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top