Unveiling the Honor 200 Pro: हॉनर के तरफ से एक और फ़ोन मार्किट में आने वाली है जिसका नामHonor 200 Pro है | यह एक नया और अत्याधुनिक स्मार्टफोन है ,जो बाकी फ़ोन को पीछे छोड़ चूका है साथ ही बेहतरीन फीचर्स जैसे 6.5 इंच की बेहतरीन डिस्प्ले और ललनटॉप डिज़ाइन के साथ मार्किट में आ रहा है।
आपको बता दे की आज हम इस पोस्ट में Honor 200 Pro से जुडी सभी जानकारिया देंगे जैसेSpecs, Price and Launch in India
इसकी डिस्प्ले और लुक की बात की जाते तो ये ललनटॉप हैं | 6.78 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ 1224 x 2700 पिक्सल (~437 पीपीआई घनत्व) रिज़ॉल्यूशन भी दी गई है |
इसकी बैक कैमरा की बात की जाये तो पीछे की तरफ तीन कैमरा दी गई है जो की( 50 +50 +12 )MP की दी गई है , वीडियो रिकॉर्डिंग 4K@30fps, 1080p@30/60fps पे की जा सकती है |
सेल्फी कैमरा
डुअल
सेटअप
50 MP, f/2.1, (वाइड)
2 MP, f/2.4, (डेप्थ)
फीचर्स
HDR
वीडियो
4K@30fps, 1080p@30fps, जायरों-EIS
इसके फ्रंट में ड्यूल कैमरा( 50 +2 )MP का सपोर्ट मिलता है जो की HDR में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है |
वैसे तो इसका ऑपरेटिंग सिस्टरम एंड्रॉइड का हैं ,पर इसकी प्रोसेसर की बात करे तो इसमें Qualcomm SM8635 Snapdragon 8s Gen 3 (4 nm) का उपयोग किया गया है जो की सबसे पॉवरफुल प्रोसेसर मानी जाती है |
बैटरी और चार्जर
बैटरी
प्रकार
Si/C 5200 mAh, नॉन-रिमूवेबल
चार्जिंग
वायर्ड
100W, 15 मिनट में 60%, 41 मिनट में 100% (विज्ञापित)
वायरलेस
66W, 30 मिनट में 64% (विज्ञापित)
रिवर्स वायर्ड
5W
रिवर्स वायरलेस
हाँ
मोबाइल को अच्छी पावर देने के लिए ज्यादा बैटरी कैपेसिटी का होना जरुरी होता है , ऐसी को ध्यान में रखते हुए 5200 mAh की बैटरी और इसको फ़ास्ट चार्ज करने के लिए 100W, को फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट ,जो सिर्फ 15 मिनट में 60%, 41 मिनट में 100% (विज्ञापित) चार्ज कर सकती है | साथ ही वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट में मिलता हो जो 66Wहै ,और 30 मिनट में 64% (विज्ञापित) चार्ज करने की छमता रखता है | इतना ही नहीं इसमें रिवर्स चैगिंग का सपोर्ट भी मिलता है जो की 5W सपोर्ट देता है |
मोबाइल को खाश बनती है उसकी स्टोरेज , इस फ़ोन की स्टोरेज की बात करे तो ये अलग अलग वैरिएंट्स में उपलब्ध है जैस 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM, 512GB 16GB RAM, 1TB 16GB RAM.
Disclaimer. We can not guarantee that the information on this page is 100% correct.
Price and Launch in India
कुछ न्यूज़ साइट की माने तो हॉनर 200 प्रो 5G 20 जुलाई की मध्यरात्रि से amazon पे उपलब्ध होगा |
साथ ही इसके प्राइस की बात की जाये तो, आपको बता दे की अलग अलग वेरिएंट की किम्मत अलग अलग होतो है जो की 12GB + 512GB वाले वेरिएंट की किम्मत लगभग ₹57,999 रूपए है |