Shreya Ghoshal net worth : गायकी से करोड़ों की कमाई! संघर्ष से सफलता तक का सफर

Spread the love
Shreya Ghoshal net worth
Shreya Ghoshal net worth

Shreya Ghoshal net worth: मेलोडी क्वीन और स्वर कोकिला के नाम से जानी जाने वाली श्रेया घोषाल के कुल सम्पत्ति के बारे में मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा हैं कि इनके पास कुल संपत्ति लगभग 210 करोड़ रुपए की हैं, साथ ही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये हर गाने के तक़रीबन 20 से 25  लाख रूपए चार्ज करती है |

श्रेया घोषाल ने कैसे गायकी से करोड़ों की कमाई की तथा उनकी संघर्ष से सफलता तक का सफर साथ ही उनकी आये का श्रोत कितनी है, सभी जानकारी निचे उपलब्ध कराइ गई है |

Shreya Ghoshal कौन हैं?

Shreya Ghoshal
Shreya Ghoshal

Shreya Ghoshal कौन हैं?: श्रेया घोषाल भारत की मशहूर गायिका हैं, जिनका जन्म 12 मार्च 1984 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था। इनके पिता का नाम बिश्वजीत घोषाल और माता का नाम सर्मिस्था घोषाल है। इन्होंने सिंगिंग की शुरुआत बचपन में रावतभाटा में 4 साल की उम्र से ही की थी। इसके बाद, इन्होंने Zee TV के रियलिटी शो सारेगामापा में भाग लिया और वह शो जीतने में सफल रहीं।

Shreya Ghoshal ने हिंदी के अलावा असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और भोजपुरी जैसी कई भाषाओं में भी गाने गाए हैं। अपने सिंगिंग करियर में इन्होंने 5 बार राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते हैं।

साथ ही आपको बता दे की वर्ष 2015 में 5 फ़रवरी को सिंगर श्रेया घोषाल ने को शिलादित्य मुखोपाध्याय से शादी की थी, यह शादी बंगाली रीति-रिवाज से हुई थी, यह शादी पूरी तरह से प्राइवेट थी और इसमें सिर्फ़ परिवार और चुनिंदा दोस्त ही शामिल हुए थे |

इन्हे भी पढ़े : Rajkumar Rao Age 2024: जमीन से उठ के बने सितारा

Mahira Khan Husband and Child

Ashnoor Kaur Age in 2024: बाल कलाकार से उभरती हुई सफल अभिनेत्री

Shreya Ghoshal Net Worth

आपको बता दे कि Shreya Ghoshal की इनकम का मुख्य श्रोत गाना गाना ,लाइव कॉन्सर्ट करना आदि है। वर्ष 2024 में अनुमानित संपत्ति (Shreya Ghoshal net worth in rupees) : 182 करोड़ रूपए (जो की डालर में $22 मिलियन) थी, जो कि बढ़कर वर्ष 2025 में ( Shreya Ghoshal net worth ) 210 करोड़ को गई है। आइये इनकी कमाई का श्रोतो पे एक नजर डाले |

श्रेया घोषाल की कमाई के स्रोत

श्रेया फिल्मी गाने जैसे बॉलीवुड, टॉलीवुड, मराठी, बंगाली और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में गाना लाइव कॉन्सर्ट और स्टेज शो करती है तथा भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांड एंडोर्समेंट भी करती है जिनसे इनकी इनकम अच्छी खाशी हो होती है | क्या आप जानते है इनकी महीने और सालाना कमाई कितनी है ? आइये ये भी जाने

श्रेया घोषाल की महीने और सालाना कमाई

जैसा की आप सबको पता होगा श्रेया घोषाल भारत में सबसे अधिक भुगतान पाने वाली गायिकाओं में से एक हैं, जो एक गाने का कथित तौर पर लगभग 25 लाख तक चार्ज करती है, साथ ही रियलिटी शो की जज हैं, और ब्रांड डील्स आदि सभी को मिलकर ये महीने के लगभग 35 से 40 लाख तक कमाती है ,जो की सालाना इनकम लगभग 4 करोड़ से 5 करोड़ के बिच होती है |

Shreya Ghoshal की कुल संपत्ति में समय के साथ बढ़ोतरी

इनकी सम्पति प्रतेक वर्ष में बढ़ोतरी वर्ष 2010 में 50 करोड़ रुपये ,वर्ष 2015: 100 करोड़ रुपये, वर्ष 2024: 182 करोड़ रुपये तथा वर्ष 2025 में 210 करोड़

नोट : इनकी कुल सम्पति मीडिया रिपोर्ट के अनुसार है, जो की थोड़ी ज्यादा या कम हो सकती है|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top