Royal Enfield Guerrilla 450 आ गई नई बाइक ,लुक और फीचर्स है खतरनाक ,जानिये कितनी है किम्मत ?

Spread the love
Royal Enfield Guerrilla 450

Royal Enfield Guerrilla 450: सभी बाइक्स में मामले में रॉयल इन्फ़डीएलड अपनी एक अलग पहचान बनाये हुए है , रॉयल एनफील्ड की तरफ से मार्क्वेट में धूम मचाने एक और बाइक आ गई है जिसका नाम Royal Enfield Guerrilla 450 है |

आपको बात दे की लगभग 2.39 लाख रूपए की किम्मत में मिलने वाली इस बाइक की खास बात यह है की ये 450 cc की इंजीन है जो 40PS और 40Nm का टॉर्क देता है। साथ ही 5 रंग विकल्पों के साथ तीन वेरिएंट – एनालॉग, डैश और फ्लैश में उपलब्ध है।

ये बाइक भारतीय बाजार में बिक्री के लिए 1 अगस्त 2024 से उपलब्ध होगी, हालांकि कंपनी ने इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है|

Royal Enfield Guerrilla 450

रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक Royal Enfield Guerrilla 450 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक में 452 cc इंजीन का उपयोग कर के बनाया है। Royal Enfield ने इस बाइक को लगभग 2,39,000 रुपये (एक्स-शोरूम)  शुरुआती कीमत पर भारत में पेश किया है। कंपनी ने लॉन्च के साथ ही बाइक की एक्सेसरीज भी पेश किए हैं। इनमें इंजन गार्ड, अर्बन सीट्स और एक नया क्रॉसरोडर राइडिंग जैकेट भी शामिल है।इस बाइक को एक अलग लुक दी गई हैं ,जो की एक राइडिंग बाइक जैसा वाइभ देती है , टेस्ट राइड और खुदरा बिक्री 1 अगस्त, 2024 से भारत में शुरू होगी।

बाइक का इंजन और माइलेज

शेरपा 450 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड इस प्रीमियम मॉर्डन रोडस्टर बाइक में कंपनी ने 452 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड शेरपा इंजन दिया है| ये इंजन 40PS की पावर और 40NM का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके इंजन में वाटर-कूल्ड सिस्टम दिया गया है और साथ ही जिसमें एक इंटिग्रेटेड वॉटर पंप, ट्विन-पास रेडिएटर और इंटर्नल बाईपास दिया गया है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है|

इसकी माइलेज की बात करे तो बाइक में 11 लीटर की फ्यूल टैंक मिलता है। इसका माइलेज करीब 30 kmpl तक होने की उम्मीद है।

कितनी है किम्मत ?

आपको बता दे की अलग अलग वेरिएंट में अलग फीचर्स होने के साथ अलग रंगो के कारण किम्मत भी अलग अलग होती है |

वेरिएंट्सरंगकीमत (एक्स-शोरूम)
एनालॉगस्मोक सिल्वर2,39,000 रुपये
प्लेया ब्लैक2,39,000 रुपये
डैशप्लेया ब्लैक2,49,000 रुपये
गोल्ड डिप2,49,000 रुपये
फ्लैशयेलो रिबन2,54,000 रुपये
ब्रावा ब्लू2,54,000 रुपये

Royal Enfield Guerrilla 450 के 8 फीचर्स:

Royal Enfield Guerrilla 450

1.गुरिल्ला 450 में स्टेप्ड बेंच सीट, 11-लीटर का फ्यूल टैंक और इंटीग्रेटेड टेल लैंप के साथ LED हेडलाइट्स दिया गया है|

2.इसमें अपस्वेप्ट साइलेंसर और स्टील ट्विन-स्पर ट्यूबलर फ्रेम मिलता है|

3.फ्रंट सस्पेंशन में 43 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क और पिछले हिस्से में लिंकेज-टाइप मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया गया है|

4.ये मोटरसाइकिल 17-इंच के फ्रंट और रियर ट्यूबलेस टायर पर बेस्ड है, जिसमें स्टैबेलिटी के लिए 1440 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है|

5.Guerrilla 450 में कंपनी ने अलग-अलग राइडिंग मोड दिए हैं|

6.इसके अलावा इंजन मैनेजमेंट सिस्टम (EMS) और राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी इसे और भी बेहतर बनाती है|

7.रोडस्टर में USB-C चार्जिंग पोर्ट और राइडिंग मोड भी दिए गए हैं।

8.बाइक में टॉप-एंड वेरिएंट में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, गूगल मैप्स इंटीग्रेशन और मीडिया कंट्रोल के साथ 4-इंच TFT डिस्प्ले भी शामिल है।

डाइमेंशन्स

बात करें रॉयल एनफील्ड की गुरिल्ला 450 के डायमेंशन की तो इसमें 1440mm का व्हीलबेस और 169mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। बाइक की सीट की लंबाई 780mm है।

कलर ऑप्शन

इसे पाँच रंगों में पेश किया गया है. जिसमें ब्रावा ब्लू, येलो रिबन, गोल्ड डिप, प्लाया ब्लैक और स्मोक फ्लैश वेरिएंट में ब्रावा ब्लू और येलो रिबन शामिल हैं जबकि डैश वेरिएंट में गोल्ड डिप और प्लाया ब्लैक उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त, एनालॉग वेरिएंट स्मोक और प्लाया ब्लैक दोनों में उपलब्ध है|

You Tube reviews

1 thought on “Royal Enfield Guerrilla 450 आ गई नई बाइक ,लुक और फीचर्स है खतरनाक ,जानिये कितनी है किम्मत ?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top