OnePlus Ace 3V Price in India, Camera & Specification

Spread the love
OnePlus Ace 3V Price in India, Camera & Specification

OnePlus Ace 3V Price in India: जैसा की आपको पता होगा वन प्लस एक चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी है, लोगो की बढ़ती रुचि को ले कर कंपनी एक और फोन लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम OnePlus Ace 3V है। यह फोन फिलहाल चाइना (चीन) में लॉन्च होने जा रही है इस में स्नैपड्रेगन 7 + 3rd जेनरेशन प्रोसेसर के साथ आने वाली है। कुछ न्यूज साइट की में तो यह फोन ग्लोबल में one plus node 4 के नाम से लॉन्च होने वाली है और यह फोन दो कलर मैजिक पर्पल सिल्वर और टाइटेनियम ग्रे  कलर में देखने को मिलेगा।

OnePlus Ace 3V Price in India

वन प्लस की यह फोन तो फिलहाल चीन में लॉन्च होने वाली है । जिसकी कीमत चीनी बाजार में  इंडियन रुपया में देखे  तो 23,400 रुपए होने वाली है। इंडिया में इसकी प्राइस को लेकर कोई खास अपडेट नहीं आया है पर कुछ साइट की माने तो इंडिया में लगभग  ₹29,999 रुपया होने वाली है। जो कन्फर्म प्राइस नही है।

OnePlus Ace 3V Specifications

इस फोन की स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस फोन में 16GB  RAM और 512GB स्टोरेज और 5500 mAh की बैटरी के साथ आने वाली है।

DisplayPerformance
6.78-inch OLED DisplayUp to 2.8GHz Octa Core Snapdragon 7+ Gen 3 4nm Mobile Platform with Adreno 732 GPU
2772 × 1240 pixels, 1.5K resolutionUp to 16GB LPDDR5X RAM, up to 512GB UFS 4.0 storage
120Hz refresh rate
Operating SystemCamera
Android 14 with Color OS 14 (China) / Oxygen OS 14 (Global)50MP main camera with OIS, 8MP ultra-wide camera
16MP front camera
FeaturesConnectivity
In-display fingerprint sensor, infrared sensor5G SA/NSA, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), Bluetooth 5.3
USB Type-C, NFC
Battery
5500mAh battery with 100W Super VOOC fast charging 

OnePlus Ace 3V Display

FeatureSpecification
Touch ScreenCapacitive Touchscreen, Multi-touch
Bezelless DisplayYes with punch-hole display
Pixel Density448 ppi
Screen Size6.78 inches (17.22 cm)
Display TypeAMOLED
Aspect Ratio20.1:9
Refresh Rate120 Hz                

इस फोन की डिस्प्ले साइज 6.78 इंच मिलने वाली है। और डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 120 Hz और 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ साथ ऑप्टिकल फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ आने वाली है।

Vivo T3 5G launch Date in India

Poko X6 Neo launch in India

OnePlus Ace 3V Camera

OnePlus Ace 3V camera

OnePlus Ace 3V की कैमरा की बात करे तो 50MP मेन कैमरा IOS KE साथ और 8 MP अल्ट्रा वाइड साथ आने वाल है। और इसकी सेल्फी कैमरा 16 MP की होने वाली है।

OnePlus Ace 3V Processor

Android 14 इस फोन में Snapdragon 7 +3rd Gen का सपोर्ट मिलने वाला है ।जो की  BGMI जैसे गेम के लिए यह फोन काफी अच्छा साबित होगा ।

OnePlus Ace 3V Battery & Charge

इस फोन के खास बनाती है इसकी बैटरी कैपेसिटी जो की 5500 mAh और 100 W  USB Type C चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाली है।

OnePlus Ace 3V Launch Date in India

इस फोन की इंडिया में लॉन्च  डेट की बात करे तो यह फोन OnePlus Nord CE 4 के नाम से  इंडिया में 1 अप्रैल 2024 और  चीनी बाजार में OnePlus Ace V3 के नाम से 21 मार्च को   लॉन्च होने वाली है।

OnePlus Ace 3V Review

OnePlus Ace 3V Review China

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top