सार्क टैंक तो आपने देखि होगी | उसी सार्क टैंक की जजों में से एक इन्वेस्टर है नमिता थापर जो की एक भारतीय उद्यमी, बिजनेस एक्जीक्यूटिव और निवेशक हैं।
नमिता थापर के पति का नाम Namita Thapar Husband विकाश थापर है। जो की नमिता विकास थापर कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के साथ भारतीय कंपनियों में निदेशक के रूप में पंजीकृत हैं।
आइये जाने इस आर्टिकल में उनकी Namita Thapar Biography, Income, Height, weight ,Age इत्यादि |
Table of Contents
Namita Thapar Biography
नमिता थापर का जन्म 21 मार्च 1977 को महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुआ था। इनके पिता का नाम (Namita Thapar father ) सतीश रमनलाल मेहता है, जो एक बिजनेस मैन है। वें एक गुजराती परिवार से संबंध रखती हैं।
Namita Thapar Age 2024
आईए जाने इनकी उम्र इस वर्ष कितनी है?: इनका जन्म 1977,21 मार्च में हुआ और वर्तमान 2024 में देखी जाए तो लगभग 47 वर्ष की है
Namita Thapar Height and Weight
इनकी height की बात करे तो लगभग 5.5 फीट जो की cm में 165 और मीटर में 1.65 होता है। साथ ही इनकी वेट की बात की जाए तो लगभग 49 kg की हैं।
Family
इनके फैमिली की बात करे तो इनके पिता का नाम सतीश रमनलाल मेहता है,और उनकी मां का नाम भावना मेहता है। उनका एक छोटा भाई, समित मेहता भी है। सादी के बाद ये अपने पति और बच्चों के साथ रहती है।
Namita Thapar Husband
नमिता थापर का विवाह एक सफल बिजनेसमैन से हुआ है, जिसका नाम( Namita Thapar husband) विकास थापर हैं।
Children
इनके दो बेटे है जिनका नाम जय थापर और वीर थापर है।
Namita Thapar Qualification
नमिता थापर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पुणे, महाराष्ट्र के स्कूल से पूरी की और उसके बाद वह आगे की शिक्षा के लिए सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया ,जहा से उन्होंने B.Come की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद इन्होंने 2001 में ड्यूक यूनिवर्सिटी, नॉर्थ कैरोलिना अमेरिका से MBA की डिग्री प्राप्त की।
Namita Thapar Career
ग्रेजुएशन करने के बाद अमेरिका की किसी मेडिकल कंपनी में 6 साल तक अलग अलग पोस्ट पे काम किया, 2007 में वे यूएसए से भारत वापस लौट आईं और अपने पिता का बिज़नेस संभाल लिया।
भारत वापसी
भारत वापस आकर उन्होंने एमक्योर फार्मास्युटिकल्स में चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) का पद संभाला। नमिता ने अपनी मेहनत के दम पे कंपनी को नई बुलंदियों पर ले गई साथ ही नमिता जल्द ही कंपनी की Executive Director बन गयी
Shark Tank
नमिता आज एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर होने के साथ ही शार्क टैंक इंडिया की जज भी हैं, जिसके द्वारा उन्होंने कई सारे स्टार्टअप्स में इन्वेस्ट किया है।
साथ ही साथ नमिता यंग एंटरप्रेन्योर्स एकेडमी की हेड भी हैं, जो भारत के 6 शहरों (मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे, चेन्नई और अहमदाबाद) है, वे 11 से 18 साल के बच्चों को बिजनस कैसे की जाती है, या स्टार्टअप कैसे सुरु करे ,सिखाती है।
Namita Thapar Net Worth
वे उधमी के साथ साथ वह शार्क टैंक इंडिया में 100 से अधिक कंपनियों में निवेश करने वाली एक प्रमुख निवेशक भी रही हैं। जिससे इनकी नेटवर्थ की बात करे तो ये लगभग 600 करोड़ रूपये की मालिक है,और इनकी कंपनी की वैल्यू 6000 करोड़ रूपये से ज्यादा है।
Namita Thapar Car Collection
नमीता की कार कलेक्शन की बात करे तो उनके पास BMW X7 जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए है, एक Mercedes-Benz GLE, और एक Audi Q7 भी सामिल है।