Hero HF Deluxe: जानिये क्यू है खाश ,कितनी है किम्मत ?

Spread the love
Hero HF Deluxe: जानिये क्यू  है खाश ,कितनी है किम्मत ?
Hero HF Deluxe

Hero HF Deluxe: अगर आप बजट कम है औ आप बजट बाइक की तलाश में है ,तो आपको कही जाने की जरुरत नहीं है | क्यू की होन्डा ऐसी बात को ध्यान में रखते हुए बाइक लॉन्च किया है जिसका नाम Hero HF Deluxe है | जो की शानदार किम्मत , hero hf deluxe mileage per liter की अच्छी माइलेज के साथ साथ अच्छी EMI प्लान पे उपलब्ध है|

नमस्कार साथियो आपका दिन मंगलमय हो , आज इस पोस्ट में Hero HF Deluxe से जुडी सभी जानकारी जानने वाले है ,जैसे इसकी Specifications, Features,बाइक की खासियत, माइलेज, Hero Hf Deluxe की इंजन, कीमत, EMI प्लान इत्यादि | जाने के लिए एक बार जरूर पढ़े |

नोट : यदि आप टेक से जुडी सभी जानकारी पाना चाहते है तो आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप का हिस्सा बन सकते है ,वह पे टेक न्यूज़ को पहले ही अपडेट कर दिया जाता है | जिससे आपको सबसे पहले जानकारी प्राप्त हो जाती है | व्हाट्सप्प ग्रुप का लिंक पोस्ट के अंत की साइड में दिया गया गया है ,या फिर आप लिंक पे क्लिक कर प् सकते है |

Hero HF Deluxe Specifications, Features

Hero HF Deluxe Specifications (विशेषताएँ)

विशेषताएँविवरण
माइलेज (कुल)70 किलोमीटर प्रति लीटर
इंजन क्षमता97.2 सीसी
इंजन प्रकारएयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, OHC
सिलेंडर की संख्या1
अधिकतम पावर8.02 पीएस @ 8000 आरपीएम
अधिकतम टॉर्क8.05 एनएम @ 6000 आरपीएम
फ्रंट ब्रेकड्रम
रियर ब्रेकड्रम
फ्यूल क्षमता9.6 लीटर
बॉडी प्रकारकम्यूटर बाइक

Hero HF Deluxe Features (फीचर्स)

फीचर्सविवरण
ब्रेकिंग प्रकारइंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम
स्पीडोमीटरएनालॉग
ओडोमीटरएनालॉग
फ्यूल गेजहाँ

क्या है इस बाइक की खासियत

इस बाइक की खासियत की बात की जाये तो ,यह बाइक कम किम्मत में अच्छी माइलेज के साथ दमदार फीचर्स के साथ देखने को मिल रहा है जैसे  18 इंच के अलॉय व्हील, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स, ड्रम ब्रेक, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्यूबलेस टायर्स इत्यादि ,और भी काफी चीजे देखने को मिलता है |

ये भी जरूर पढ़े : बजाज पलसर N 250

Hero Hf Deluxe की इंजन

एक अच्छी बाइक के लिए उसमे अच्छी इंजिन का होना काफी आयश्यक होता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए Hero HF Deluxe इंजन को हीरो कंपनी ने और भी बेहतरीन बनाने के लिए इसमें 97.2 सीसी का दमदार इंजन का उपयोग किया है ,जो 7.91 bhp की शक्ति और 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।साथ ही में इसमें चार स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स भी दिया गया है |साथ ही हीरो एचएफ़ डीलक्स के दोनों पहियों के कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम ,ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है |

Hero Hf Deluxe की माइलेज

बजट बाइक हो और उसमे भी अच्छी माइलेज की सुबिधा मिल जाए तो इससे अच्छी बात कुछ हो नहीं सकती ,इस बाइक में भी आपको वो दोनों चीज देखने को मिल रही है |

hero hf deluxe mileage बाइक जो की 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने के लिए तैयार है | यानी एक लीटर में 70 km तक चलेगी ये बाइक |

Hero Hf Deluxe price

हीरो की इस बाइक hero hf deluxe price 2024 की बात करे तो इस बाइक दो अलग अलग वेरिएंट में लांच किया गया है जो की अगर आप इस बाइक को कीक से स्टार्ट करने वाला खरीदते हैं तो इसकी किम्मत (hero hf deluxe price) लगभग ₹60000 में मिल जाती है।

और इसकी दूसरी वेरिएंट की बात करे तो सेल्फ स्टार्ट वाले मॉडल की कीमत लगभग ₹62000 तक जाती है।ये किम्मत  एक्स शोरूम  वाली है , इन बाइक की ऑन रोड किम्मत (hero hf deluxe on road price in up)अपने राज्यों में अलग अलग हो सकती है |

Hero HF Deluxe EMI प्लान

इसकी पालन और सभी बाइक से काफी सस्ती है जो की कुछ इस प्रकार है |

 किक स्टार्ट ड्रम अलॉय व्हील वेरिएंट: इसको लेने के लिए आपको 6,730 रुपये डाउनपेमेंट करने के बाद 9.7%( पर्सेंट) ब्याज दर के हिसाब से 57,329 रुपये लोन मिलेगा और 3 साल तक के लिए हर महीने 2,069 रुपये ईएमआई देना होगा।

सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील वेरिएंट :वही आपको ये वाला वेरिएंट लेने के लिए  7,468 रुपये डाउनमेपेंट करने के बाद 9.7 पर्सेंट ब्याज दर से 67,209 रुपये लोन मिलेगा और फिर 3 साल तक के लिए आपको हर महीने 2,427 रुपये ईएमआई चुकाने होंगे।

नोट : ये आंकड़े बाइक देखो ईएमआई कैलकुलेटर पर आधारित हैं।

FAQs


HF Deluxe कितने का एवरेज देती है?

जैसा कि हीरो एचएफ़ डीलक्स के ओनर्स ने बताया है, एचएफ़ डीलक्स का रियल माइलेज 65से 70 किमी/लीटर है।


एचएफ डीलक्स 2024 मॉडल क्या रेट है?

एचएफ डीलक्स की एक्स-शोरूम कीमत नई दिल्ली में ₹ 48,950 . से शुरू होती है और ऑन-रोड कीमत नई दिल्ली में ₹54,756 से शुरू होती है।सभी राज्यों में अलग अलग हो सकती है |


एचएफ डीलक्स की फुल स्पीड कितनी है?

बाइक की टॉप स्पीड लगभग 85 किमी/घंटा है, जो इसे शहर और हाईवे राइडिंग के लिए उपयुक्त बनाती है।


एचएफ डीलक्स गाड़ी की टंकी कितने लीटर की होती है?

डाइमेंशन की बात की जाए तो Hero HF Deluxe की लंबाई 1965 mm, चौड़ाई 720 mm, ऊंचाई 1045 mm, व्हीबलेस 1235 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm, कुल वजन 130 किलो और फ्यूल टैंक 9.5 लीटर का है।


यूपी में डीलक्स की कीमत कितनी है?

लखनऊ में हीरो एचएफ़ डीलक्स की ऑन रोड क़ीमत ₹ 71,388 है।


एचएफ डीलक्स 2024 सेल्फ स्टार्ट का प्राइस कितना है?

एचएफ डीलक्स को ₹ 59,998 से ₹ ​​69,018 के बीच प्राप्त कर सकते हैं।


डीलक्स बिना सेल्फ कितने की है?

आई3एस के बिना आने वाले सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट की कीमत लगभग 65,638 रुपये है, वहीं ब्लैक कलर में आने वाले इसी मॉडल की कीमत 66,438 रुपये है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top