Alpha 300 Electric Bike Spec And Price in India: जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी

Spread the love
Alpha 300 Electric Bike Specifications and Price in India
Alpha 300 Electric Bike Specifications and Price in India

Alpha 300 Electric Bike Spec And Price in India: हाल ही में Alpha ने अपने नए इलेक्ट्रिक बाइक ALPHA 300 को पेश किया था, जिसकी टेस्ट तड्राइविंग लोगो को काफी पसंद आई , इसी लोकप्रियता को देखते हुए , कंपनी ने बहुत मार्किट में लॉन्च करने की कोसिस में जुटी है |

आश्चर्य की बात तो यह है यह बाइक लगभग 60 हजार में ही आपको मिलने वाली है | चलिए ALPHA 300 के बारे में विस्तार से जानते हैं। साथ ही इसके प्रमुख फीचर्स को देखेंगे और यह भी समझेंगे कि यह भारतीय बाजार में कितनी लोकप्रिय हो सकती हैं।

Alpha 300 Electric Bike Specification

कोई भी इलेक्ट्रिक बाइक पेट्रोल वाली बाइक की तुलना में काफी सस्ती और अच्छी माइलेज देने वाली बाइक रूम में सामने आ रही है , साथ ही यह बाइक काफी किफायती कीमत में मिल जाती है , आइये इसकी स्पेसिफिकेशन को जाने |

विशेषताविवरण
रेंज120 किमी*
डिस्क ब्रेक (फ्रंट)290 मिमी
डिस्क ब्रेक (रियर)220 मिमी
चार्जिंग समय5-6 घंटे
स्पीड80 किमी/घंटा
ग्राउंड क्लियरेंस225 मिमी
वॉडिंग डेप्थ200 मिमी
कर्ब वेट128 किलोग्राम
बैटरी स्पेसिफिकेशन72 वोल्ट 60आह फिक्स्ड लिथियम आयन बैटरी
मोटर3000 वॉट 17 इंच हब मोटर
टायर साइज (फ्रंट)110/70 R-17
टायर साइज (रियर)140/60 R-17
चार्जर10 एम्पियर 72 वोल्ट फास्ट चार्जर
रंगकाला, लाल
टॉर्क135 एनएम
त्वरण (0 से 40 किमी/घंटा)5 सेकंड
ईको मोड गियर45 किमी/घंटा
गियर57 किमी/घंटा
स्पोर्ट्स मोड80 किमी/घंटा

Alpha 300 Electric Bike: इस बाइक के खास बात यह है की यह बाइक को चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग सुविधा दी गई है जो की फुल चार्ज होने में 5-6 घंटे का समय लगाती है और ऐसा बाइक कंपनी दवा करती है की यह बाइक 120 KM का सफर सिर्फ एक चार्ज में कर सकती है परन्तु लेकिन इसकी यह पूरी रेंज केवल इको मोड में संभव है।साथ ही यह इको मोड में 45 किमी/घंटा, गियर मोड में 57 किमी/घंटा, और स्पोर्ट्स मोड में 80 किमी/घंटा की स्पीड मिलती है, साथ ही (0 से 40 किमी/घंटा) का स्पीड पाने में 5 सेकंड का समय लगता है |

इन्हे भी जरूर पढ़े:

Bajaj Dominar 125 Launch Date and Price in India

Suzuki Katana 2025 Launch Date and Price in India

Alpha 300 Electric Bike इंजन

इस बाइक की इंजिन की बात की जाये तो , इस बाइक में 3000W 17-इंच हब मोटर का उपयोग किया गया है, जो की 135 एनएम का टॉर्क देता है , जो की लगभग 120 Km का सफर सिर्फ एक चार्ज में तय कर सकती है |

इस बाइक की मैक्स स्पीड (max speed ) की बात की जाते तो यह लगभग 80 किमी/घंटा है

बैटरी एंड चार्जर

इस बाइक में 72 वोल्ट 60आह फिक्स्ड लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है , साथ ही 10 एम्पियर 72 वोल्ट फास्ट चार्जर भी उपलब्ध कराइ गई है जो की फुल होने मे लगभग 5 घंटे का समय लगता है |

ALPHA 300 Electric Bike के वैरियंट्स

Alpha 300 Electric Bike Specifications and Price in India
Alpha 300 Electric Bike

इसकी वेरिएंट की बात की जाये तो हम आपको बता दे की यह इंडिया में सिर्फ एक ही वेरिएंट में उपलब्ध होगी ,मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वर्तमान में, कंपनी केवल इस एक वेरियंट को ही बाजार में लाने का इरादा रख रही है और इसके प्रदर्शन के आधार पर भविष्य में कोई नया निर्णय ले सकती है।

Alpha 300 Electric Bike Price in India

 ALPHA 300 की कीमत लगभग 60,000 ₹ (एक्स-शोरूम) तय की है, लेकिन यह कीमत फिक्स नहीं है और हो सकता है की यह किम्मत लांच होने से पहले बदल भी दिया जाये | साथ ही ऐसी खबर आ रही है की इस बाइक पे सरकार  ग्राहकों को सब्सिडी भी प्रदान कर सकती है। खैर इस बात की पुस्टि तो तभी होगी जब यह बाइक मार्किट में लांच होगी |

लॉन्च डेट और टेस्ट ड्राइव

इस बाइक लांच डेट प्रत्यक्ष रूप से सामने नहीं आई है , हलाकि कंपनी इसकी टेस्ट ड्राइव की सुबिधा दे रही है और जो लोग इस बाइक को लेने के इक्छुक है वे इस बाइक को इसकी ऑफिसियल साइट पे जा कर बुकिंग कर सकते है , ऐसा उम्मदी की जा है यह बाइक लांच के बाद धमाल मचा सकती है |

ALPHA 300 Electric Bike का डिजाइन

यह बाइक देखने में काफी महँगी बाइक का फील देता है ,साथ ही यह अपने प्राइस रेंज के अनुसार काफी अच्छा डिज़ाइन के साथ मार्किट में आने वाली बाइक है| यह बाइक पीछे की साइड में थोड़ा उठा हुआ है जो की देखने के रेसिंग बाइक का लुक देखे देता है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top