Face me Gaming Biography: इनका रियल नाम ANINDITA KAKOTI है ,ये वर्तमान में एक BGMI गेमर है , आपको बता दे की ये गुवाठि की रहने वाली है, साथ ही इनकी स्कूलिंग वही से हुई है | इनकी वर्तमान में उम्र 25 वर्ष है |
आज हम इनसे जुडी ऐसी बाते जानने वाले है जो आप नहीं जानते ? जैसे उनकी उम्र ,नेटवर्थ , qualifiactions आदि , जानने के लिए बने रहिए |
Table of Contents
Face me Gaming Biography
Face me Gaming का रियल नाम (Faceme gaming real name) अनिंदिता काकोटी (ANINDITA KAKOTI) है | अनिंदिता का जन्म और पालन-पोषण Guwahati में हुआ। बचपन से ही उन्हें वीडियो गेम्स खेलना काफी पसंद था, जो बाद में उनके करियर का हिस्सा बना।
Faceme gaming real name | ANINDITA KAKOTI |
present age | 25 Years (Not sure ) |
schooling | Guru Nanak High School |
Home Town | Guwahati |
Face me Gaming religion | unknown |
Face Me Gaming ID/ name | DRCFaceeMe |
ANINDITA KAKOTI Age
इनकी वर्तमान में उम्र की बात करे तो हम आपको बता दे की ये लगभग 25 वर्ष की है |
Face me gaming Qualification
उनकी प्रारंभिक शिक्षा (2003 से 2015 ) Guwahati के Guru Nanak High School से हुई , सात ही उनकी समातक की शिक्षा Handique Girls’ College in Guwahati से हुई है | उसके बाद ये गेमिंग की दुनिया में अपनी एक पहचान बनाने के जुट गई है , साथ है ये वर्तमान में एक जेवेलरी का कारोबार भी करती है जिसका लोगो अपने गेमप्ले में उपयोग करती है या यू बोले की गेमप्ले के मध्यम से अपने ब्रैंड की प्रमोशन करती है
करियर
अनिंदिता ने यूट्यूब और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर गेमिंग कंटेंट बनाना शुरू किया। उनके चैनल पर विभिन्न गेम्स जैसे “PUBG” के लाइव स्ट्रीम और ट्यूटोरियल शामिल हैं। उनकी अनोखी शैली और बातचीत का तरीका उन्हें दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाता है।
Face me gaming net worth
इनकी इनकम गेमिंग तक ही सिमित नहीं है ये गेम स्ट्रीमिंग के साथ ही इंस्टा रील वीडियो , इंस्टा पे जेवेलरी मार्केटिंग आदि भी करती है , जिससे ये महीने का लाखो में कमाई हो जाती है | Vid IQ की डेटा की मने तो सिर्फ YouTube की कमाई देखी जाये तो ये लगभग $3.6K – $10.8K तक महीने का कमाती है जो इंडियन रूपए में देखे तो ये लगभग 2 लाख 90 हजार से लेकर 8 लाख के बिच हो सकती है |
सोशल मीडिया अकाउंट्स
इनकी अकाउंट सभी जगह उपलब्ध है जैसे फेसबुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर, यूट्यूब , आदि , साथ ही इनके काफी फोल्लोवेर्स और सब्सक्राइबर भी है , आइये पता करते है इनकी सोशल मीडिया अकाउंट्स पे कितने फोल्लोवेर्स है |
Face me Gaming Instagram
इनकी इंस्टा ग्राम अकाउंट की बात की जाये तो आपको बता दे की इनकी वर्तमान में लगभग 56.5K followers और 364 posts कर चुकी है साथ ही ये मात् 121 को फॉलो बैक की है जिसमे पायल गेमिंग भी शामिल है |
Face me Gaming You Tube
साथ ही इनकी You Tube की बात की जाये तो इनकी लगभग 513K सब्सक्राइबर्स है , और ये अभी तक लगभग 2.3K वीडियो उपलोआड कर चुकी है | इनकी सबसे पॉपुलर वीडियो को लगभग 105K लोगो ने देखा है