Unveiling Honor 200 Pro

Spread the love
Unveiling Honor 200 Pro
Unveiling Honor 200 Pro

Unveiling the Honor 200 Pro: हॉनर के तरफ से एक और फ़ोन मार्किट में आने वाली है जिसका नाम Honor 200 Pro है | यह एक नया और अत्याधुनिक स्मार्टफोन है ,जो बाकी फ़ोन को पीछे छोड़ चूका है साथ ही बेहतरीन फीचर्स जैसे 6.5 इंच की बेहतरीन डिस्प्ले और ललनटॉप डिज़ाइन के साथ मार्किट में आ रहा है।

आपको बता दे की आज हम इस पोस्ट में Honor 200 Pro से जुडी सभी जानकारिया देंगे जैसेSpecs, Price and Launch in India

Unveiling Honor 200 Pro Specifications

Unveiling Honor 200 Pro
Unveiling Honor 200 Pro

डिस्प्ले

डिस्प्ले
प्रकारOLED, 1B रंग, 120Hz, HDR, 4000 निट्स (पीक)
आकार6.78 इंच, 111.5 सेमी² (~90.8% स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात)
रिज़ॉल्यूशन1224 x 2700 पिक्सल (~437 पीपीआई घनत्व)
इसकी डिस्प्ले और लुक की बात की जाते तो ये ललनटॉप हैं | 6.78 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ 1224 x 2700 पिक्सल (~437 पीपीआई घनत्व) रिज़ॉल्यूशन भी दी गई है |

कैमरा

मुख्य कैमराट्रिपल
सेटअप50 MP, f/1.9, (वाइड), 1/1.3″, 1.2µm, PDAF, OIS
50 MP, f/2.4, (टेलीफोटो), PDAF, OIS, 2.5x ऑप्टिकल जूम
12 MP, f/2.2, 112˚ (अल्ट्रावाइड), AF
फीचर्सLED फ्लैश, HDR, पैनोरमा
वीडियो4K@30fps, 1080p@30/60fps, जायरों-EIS, OIS
इसकी बैक कैमरा की बात की जाये तो पीछे की तरफ तीन कैमरा दी गई है जो की( 50 +50 +12 )MP की दी गई है , वीडियो रिकॉर्डिंग 4K@30fps, 1080p@30/60fps पे की जा सकती है |
सेल्फी कैमराडुअल
सेटअप50 MP, f/2.1, (वाइड)
2 MP, f/2.4, (डेप्थ)
फीचर्सHDR
वीडियो4K@30fps, 1080p@30fps, जायरों-EIS
इसके फ्रंट में ड्यूल कैमरा( 50 +2 )MP का सपोर्ट मिलता है जो की HDR में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है |

प्रोसेसर

प्लेटफ़ॉर्म
OSAndroid 14, MagicOS 8
चिपसेटQualcomm SM8635 Snapdragon 8s Gen 3 (4 nm)
CPUऑक्टा-कोर (1×3.0 GHz Cortex-X4 & 4×2.8 GHz Cortex-A720 & 3×2.0 GHz Cortex-A520)
GPUAdreno 735
वैसे तो इसका ऑपरेटिंग सिस्टरम एंड्रॉइड का हैं ,पर इसकी प्रोसेसर की बात करे तो इसमें Qualcomm SM8635 Snapdragon 8s Gen 3 (4 nm) का उपयोग किया गया है जो की सबसे पॉवरफुल प्रोसेसर मानी जाती है |

बैटरी और चार्जर

बैटरी
प्रकारSi/C 5200 mAh, नॉन-रिमूवेबल
चार्जिंग
वायर्ड100W, 15 मिनट में 60%, 41 मिनट में 100% (विज्ञापित)
वायरलेस66W, 30 मिनट में 64% (विज्ञापित)
रिवर्स वायर्ड5W
रिवर्स वायरलेसहाँ
मोबाइल को अच्छी पावर देने के लिए ज्यादा बैटरी कैपेसिटी का होना जरुरी होता है , ऐसी को ध्यान में रखते हुए 5200 mAh की बैटरी और इसको फ़ास्ट चार्ज करने के लिए 100W, को फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट ,जो सिर्फ 15 मिनट में 60%, 41 मिनट में 100% (विज्ञापित) चार्ज कर सकती है | साथ ही वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट में मिलता हो जो 66Wहै ,और 30 मिनट में 64% (विज्ञापित) चार्ज करने की छमता रखता है | इतना ही नहीं इसमें रिवर्स चैगिंग का सपोर्ट भी मिलता है जो की 5W सपोर्ट देता है |

RAM ,ROM

मेमोरीकार्ड स्लॉटनहीं
इंटरनल256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM, 512GB 16GB RAM, 1TB 16GB RAM
मोबाइल को खाश बनती है उसकी स्टोरेज , इस फ़ोन की स्टोरेज की बात करे तो ये अलग अलग वैरिएंट्स में उपलब्ध है जैस 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM, 512GB 16GB RAM, 1TB 16GB RAM.

Disclaimer. We can not guarantee that the information on this page is 100% correct.

Price and Launch in India

कुछ न्यूज़ साइट की माने तो हॉनर 200 प्रो 5G 20 जुलाई की मध्यरात्रि से amazon पे उपलब्ध होगा |

साथ ही इसके प्राइस की बात की जाये तो, आपको बता दे की अलग अलग वेरिएंट की किम्मत अलग अलग होतो है जो की 12GB + 512GB वाले वेरिएंट की किम्मत लगभग ₹57,999 रूपए है |

YouTube Reviews

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top